Millions of people use google everyday to search for Motivational Thoughts/ Quotes/ Slogans or सुविचार to make life better. Such thoughts/ quotes from Great People of the world help making life less complicated.
They provide relief to our anxious mind. They soothe our heavy heart. These thoughts console us when we really need them. They help us like our parents, friends, brothers, sisters, teachers etc.
In this post, we shall put motivational thoughts, quotes, slogans etc in Hindi language. We shall also keep updating this post on regular basis. We are quite sure that these thoughts/ quotes will certainly help our readers very much.
Moreover, we also request our readers to provide related material which they possess. Besides, we shall constantly need our readers’ advice/ feedback on our work. For such purposes, you can use the comment box below.
Click here for reading Famous Quotes / Thoughts in English
Famous Motivational Quotes/ Thoughts/ Slogans in Hindi/श्रेष्ठ व् सुन्दर विचार/ नारे/कथन हिंदी भाषा में
अगर आप सोचते हो की कोई काम कर सकते हो तो कर सकते हो और अगर सोचते हो की नहीं कर सकते हो तो नहीं कर सकते हो – शिव खेड़ा
पिछले वर्ष के शब्द पिछले वर्ष की भाषा से सम्बन्ध रखते हैं और अगले वर्ष के शब्द किसी और आवाज़ का इंतज़ार करते हैं – टी एस इलियट
मैं अकेली हूँ , फिर भी मेरा अस्तित्व है। मैं सारे काम नहीं कर सकती लेकिन कुछ जरूर कर सकती हूँ और सिर्फ इसलिए कि मैं सारे काम नहीं कर सकती, मैं अपने आपको वह काम करने से नहीं रोकूंगी जो मैं कर सकती हूँ – हेलेन किलर
यह दुष्ट व्यक्ति की सक्रियता नहीं जो समाज को नष्ट करती है बल्कि यह अच्छे व्यक्ति की निष्क्रियता है जिसकी वजह से ऐसा होता है – शिव खेड़ा
नेतृत्व पद, पदवी व किसी फ्लो -चार्ट्स के बारे में नहीं है। यह है एक जिंदगी के बारे में जो दूसरी को प्रभावित कर रही है – जॉन सी मैक्सवेल
हमेशा इस बात का ध्यान रखें की जब आप किसी किताब को जज कर रहें हैं , उसी समय किताब आपको जज कर रही है। – स्टीफेन किंग
सच्चाई से बड़ा कोई भगवान् नहीं है। – महात्मा गाँधी
विकास लोगों की जिंदगी बदलने का नाम है , न सिर्फ आर्थिक दशा बदलने का – Joseph E Stiglitz
धरती ही रहने के लिए सबसे अच्छी जगह है – रोबर्ट फ्रॉस्ट
क्या मैं अपने दुश्मनों का खात्मा उन्हें अपना मित्र बनाकर नहीं करता ? – अब्राहिम लिंकन
मैं अपने आपको एक भारतीय कवि समझता हूँ जो अंग्रेजी में लिखता है – निसीम इज़ीकिएल
हम सभी मुखोटे लगाए रहते हैं व एक समय ऐसा आता है जब हम बिना हमारी चमड़ी उतरे उन्हें हटा नहीं पाते। – आंद्रे बेरथियामे
व्याख्या – समय के साथ साथ हमारा नकली स्वाभाव हमारे असली चरित्र का हिस्सा बन जाता है।
कुछ बहुत ही बेशक़ीमती वाक्य / ग़ुमनाम व्यक्तियों के अमर वाक्य Quotes/ Thoughts in Hindi
जो लोग काबिल होते हैं वे ना तो किसी को दबाते हैं व ना ही किसी से दबते हैं।
लोग भी कितने अजीब हैं असफल लोगों का मजाक उड़ाते हैं व् कामयाब लोगों से ईर्ष्या करते हैं।
किसी समझदार व्यक्ति ने किसी भी समस्या के दो हल बताएँ हैं – या तो भाग लो ( run away) या फिर भाग लो ( To participate) ।
अगर सामने वाले को आपसे काम है तो जन्मों जन्मों के रिश्ते भी जुड़ जाते हैं।( It means most the relations in the world are based on selfishness )
अपना व्यवहार इस तरह का करो कि अगर कोई तुम्हारी बुराई भी करे तो कोई उस पर विश्वास न करे।
दुनियां में माँ बाप ही ऐसे हैं जो बिना स्वार्थ के प्यार व् परवाह करते हैं।
अगर कुछ आपके भाग्य में है वह आपके पास आएगा ही व् अगर कुछ आपके भाग्य में नहीं है वह आपके पास से जायेगा ही। कहने का अर्थ है जो भाग्य में लिखा है उसे कोई नहीं बदल सकता।
बुद्धिमत्ता से व् धीमे धीमे। वही लड़खड़ाते हैं जो तेज दौड़ते हैं। – शेक्सपियर
Famous Personalities’ Quotes in Hindi
कोई भी व्यक्ति जो पानी की समस्या का हल कर सकता है वह दो नोबल पुरस्कार जीतने योग्य होगा : एक शांति के लिए और दूसरा विज्ञान के लिए। – जॉन ऍफ़ केनेडी
कभी कभी आप का बहुत इन्तजार बहुत देरी वजह बन जाता है – एस सत्रोहमेएर
जब इंसान जन्म लेता है तो उसके पास सांसे तो हैं पर कोई नाम नहीं होता और जब उसकी मृत्यु होती है तो उसके पास नाम तो होता है पर सांसे नहीं होती। इसी साँस और नाम बीच यात्रा को जीवन कहते हैं।- WhatsApp Message
न किसी के आभाव में जियें ,
न किसी के प्रभाव में जियें ।
यह जिंदगी है आपकी ,अपने स्वाभाव में जियें।- WhatsApp Message
समय के साथ चलना जरूरी नहीं , सच के साथ चलना चाहिए , समय आपके साथ चलेगा।- WhatsApp Message
Read Kabir ke dohe in Hindi from here
Vivekananda’s Great Thoughts in Hindi and English
For more such Thoughts/ Quotes in Hindi, keep coming. We shall update this post on daily basis.